CG BREAKING: Flora Max company defrauded of Rs 110 crore, female agent’s husband commits suicide
कोरबा. महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का झांसा देकर फ्लोरा मैक्स कंपनी ने 110 करोड़ रुपये की ठगी की। फाइनेंस कंपनियों के दबाव से परेशान एक महिला एजेंट के पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना ने प्रशासन और निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।
फाइनेंस कंपनियों की धमकी से आत्महत्या की दूसरी घटना
छत्तीसगढ़ में फ्लोरा मैक्स घोटाले से जुड़े तनाव के चलते आठ दिन के भीतर आत्महत्या की दूसरी घटना हुई। 110 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद एजेंट और उनके परिवार फाइनेंस कंपनियों के दबाव में हैं। पुलिस कार्रवाई में 13 आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की योजना है।
