Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रशिक्षु IAS अधिकारी की शिकायत पर पटवारी पर FIR, जानिए पूरा मामला

CG BREAKING: FIR against Patwari on the complaint of trainee IAS officer, know the whole matter

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में SDM और प्रशिक्षु IAS अधिकारी जयंत नाहटा की शिकायत पर भैरमबंद हल्का के पटवारी किशोर दीवान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। देर रात पटवारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन पर गैर जमानतीय धारा लगी है।

पुलिस अफसरों के अनुसार आज शुक्रवार को पटवारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इन पर शासकीय काम में बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगा है। इधर, पटवारी की तरफ से भी काउंटर शिकायत ले ली गई है। लेकिन मामला दर्ज न कर पुलिस इनके आवेदन की जांच करने की बात कह रही है।

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पटवारी संघ ने इसे पुलिस की एक तरफा कार्रवाई बताया है। बताया जा रहा है कि आज पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी भी दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस मामले को लेकर आगे क्या करना है इस पर रणनीति बनाएंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: