CG BREAKING : राज्य के सभी विभाग प्रमुखों, कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को वित्त विभाग का पत्र जारी
CG BREAKING: Finance Department issues letter to all department heads, collectors and CEOs of District Panchayats of the state
रायपुर। वित्त विभाग ने राज्य के सभी विभाग प्रमुखों, कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को एक पत्र जारी किया है। इसमें सभी विभाग प्रमुखों, कलेक्टरों और सीईओ को फंड लौटाने का निर्देश दिया गया है। बजट संचालक शारदा वर्मा की तरफ से जारी इस पत्र में उन योजनाओं की शेष राशि को वापस मांगा गया है जो योजनाएं अब बंद हो गई हैं। अपने पत्र में वित्त संचालक ने लिखा है कि वित्त विभाग के संज्ञान में आया है।
पूर्व में संचालित लेकिन वर्तमान में बंद विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त राशि के विरुद्ध अव्ययित (खर्च नहीं की गई) राशि बैंक खातों में शेष उपलब्ध है। इस राशि का संधारण अभी भी राज्य एवं मैदानी कार्यालयों के द्वारा किया जा रहा है। वित्त संचालक ने लिखा है कि वर्तमान में बंद योजनाओं के विरुद्ध बैंक खातों में शेष अव्ययित राशि तत्काल प्रभाव से राज्य शासन के खाते में जमा कर दें। राशि लौटाने के साथ ही बंद योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी भी मांगी गई है।