CG BREAKING: गरियाबंद में हुई मुठभेड में ढेर इनामी नक्सली लीडर चलपति के शव को लेने रायपुर पहुंचे ससुर लक्ष्मण

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में पहली बार गरियाबंद जिले में 80 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली, जिसमें कई बड़े नक्सली लीडर भी ढेर हुए. मारे गए 16 में से 12 की पुष्टि पुलिस ने की है. अब तक 3 करोड़ 16 लाख के इनामी चेहरे सामने आए हैं. इस बीच मुठभेड में ढेर इनामी नक्सली लीडर चलपति केशव को लेने के लिए उनके ससुर लक्ष्मण रायपुर पहुंचे है।
जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की माओवाद गलत नही है बेरोजगारी, महगांई पर आवाज उठाने वाले को मार दिया जाता है। वहीं बेटी का शव नही मिलने पर उन्होंने आशंका जताई की शव जंगल में ही होगा। साथ ही बेटी से एक बार मिलने की इच्छा जताई