CG BREAKING : IAS के घर धमाका, दो कार और एसी समेत लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर ख़ाक

CG BREAKING: Explosion in IAS’s house, goods worth lakhs of rupees including two cars and AC burnt to ashes.
रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना इलाके की ऑफिसर्स कालोनी में बड़ी घटना सामने आई है। यहाँ एक आईएएस अफसर केआवास के बाहर आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दो कार और एसी समेत लाखों रुपये की कीमत का सामानजलकर ख़ाक हो गया है। पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ऑफिसर्स कालोनी में निवासरत सुधाकर खलखो फिलहाल तेलंगाना में हैं। वो वहां प्रेक्षक के तौर पर भेजेगए है। उनकी ईवी टाटा नेक्सन बंगले के बाहर चार्जिंग पर लगी हुई थी। इसी दौरान कार में जोरदार ब्लॉस्ट हुआ। इस विस्फोट के बादआसपास के सामानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग के चपेट में टाटा नेक्सॉन, एक इन्नोवा कार, दो चार पहिया और घर मेंलगा एसी जलकर ख़ाक हो गया है।