CG BREAKING : पूर्व सरपंच का गला काटा, नक्सलियों ने किया हफ्तेभर में तीसरा मर्डर

CG BREAKING: Former sarpanch strangled to death with sharp weapon, Naxalites did third murder in a week
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पूर्व सरपंच रामदेर आलामी को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारने के साथ-साथ एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें पूर्व सरपंच पर मुखबिर बनकर काम करने का आरोप लगाया गया है। पर्चे में यह बातें भी लिखी गई है कि कई दफा आलामी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना जिसकी वजह से नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर सरपंच को मौत को घाट उतार दिया। दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव का पूर्व सरपंच आलामी था। नारायणपुर जिले के हिकुल गांव के जंगलों में शव पडा है। मुखबिरी के शक में नक्सलियो ने हत्या की है।