Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना का मामला सुलझा, रोक हटी !

CG BREAKING : Establishment of Gems and Jewelery Park resolved, stay lifted!

रायपुर। रायपुर के कृषि उपज मण्डी पंडरी में जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना को लेकर दायर याचिका को आज सुनवाई के दौरानउच्च न्यायालय बिलासपुर ने निराधार मानते हुए खारिज कर दिया है।

फलस्वरूप पाण्डातराई में जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना का मामला सुलझ गया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर के पाण्डातराईमें लगभग 10 लाख वर्ग फीट में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की स्थापना की जानी है, यहां लगभग दो हजार दुकानें बनेंगी। यह देश काचौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा। ज्ञातव्य है कि उच्च न्यायालय में वर्ष 2020 में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल द्वारा एकयाचिका उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष दायर की गई थी, जिसमें उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क केलिए आबंटित की गई कृषि उपज की मंडी जो कि पाण्डातराई, रायपुर में स्थित है को चुनौती दी गई थी जिसमें पिछले विगत कईवर्षाें से उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: