CG BREAKING: ED will interrogate Jharkhand officers tomorrow, will be presented with documents
रायपुर। झारखंड सरकार के उत्पाद सचिव विनय चौबे और ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के एमडी करण सत्यार्थी कल शनिवार को यहाँ ईडी के समक्ष हाजिर हो सकते हैं। ईडी ने उन्हें शराब के धंधे में हुए गोलमाल के सिलसिले में पूछताछ के लिए दोनों अफसरों को तलब किया है।
ईडी दोनों अफसरों से यह जानना चाहती है कि झारखंड में शराब बिक्री की पॉलिसी में छत्तीसगढ़ के अफसरों और व्यापारियों की क्या भूमिका रही है? दरअसल झारखंड सरकार ने पिछले साल एक्साइज की नई पॉलिसी लागू की थी और इसे जमीन पर उतारने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के साथ करार करते हुए उसे बतौर कंसल्टेंट नियुक्त किया था। ईडी की ने झारखंड के अफसरों से इस करार के बारे में अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही प्लेसमेंट एजेंसियों के जरिये शराब दुकानें चलाने में हुये खेल पर भी जवाब तलब किया जाएगा।
