CG BREAKING : ED remand of Anwar Dhebar, Pappu Dhill and Nitesh Purohit extended …
रायपुर। अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्ल और नितेश पुरोहित की ED रिमांड बढ़ा दी गई हैं।
बता दे कि जबलपुर हाईकोर्ट के वकील उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के वकील टोटल 12 वकील बाहर से आए थे फिर भी राहत नहीं दिला पाएं।
वही, न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत रायपुर ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन सहित नितेश पुरोहित अनवर ढेबर और चर्चित आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी के रिमांड ईडी को 4 दिन के लिए यानी कि 19 मई तक के लिए मिल गई है।