CG BREAKING : कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदारों के ठिकानों से ED को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कैश भी जब्त
CG BREAKING: ED recovered many important documents from the locations of Congress leaders, district CEOs, businessmen and contractors, cash also seized.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है. हाल ही में छापेमार कार्रवाई में ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. वहीं डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत 27 लाख रुपए नगदी जब्त भी की है.
ED, Raipur has carried out search operations on 01.03.2024 at 13 locations in Chhattisgarh linked to DMF (District Mineral Fund) scam under the provisions of the PMLA, 2002. During the search operations, cash amounting to Rs. 27 Lakh (approx.), various incriminating documents and…
— ED (@dir_ed) March 4, 2024
बता दें कि ईडी ने एक मार्च को डीएमएफ घोटाला मामले में छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदारों के 13 ठिकानों पर दबिश दी थी. यह कार्रवाई कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर और बालोद जिले में हुई थी. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस छापेमारी में 27 लाख रुपए नगदी बरामद किया गया है. इसके अलावा डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.