CG BREAKING : विधायक चंद्रदेव रॉय के घर भी पड़ा ED का छापा, सीएम ने दी बड़ी जानकारी
CG BREAKING: ED raided the house of MLA Chandradev Roy, CM gave big information
रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के अलावा संसदीय सचिव व बिलायगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के ठिकानों पर भी ED ने छापा मारा है। मुख्यमंत्री ने अपने प्रेस कान्फ्रेस के दौरान इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जब कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी तो ED से क्या डरेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायकों के ठिकानों पर छापे का उद्देश्य है कि कांग्रेस के नेता काम ना करे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान रमन सिंह पर निशाना साधा । मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ED के प्रवक्ता बने हुए हैं, जब ED के छापे पड़ते हैं तो इसी तरह से बयान देते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छापे की टाइमिंग ऐसी है, कि जिस दौरान छापा पड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा हैं छापे अधिवेशन के पहले भी हो सकता इस वक्त छापा पड़ना , साफ बताता है कि अधिवेशन को ये डिस्टर्ब करना चाहते हैं।