Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई सहित 3 को ED ने किया गिरफ्तार

CG BREAKING: ED arrested 3 including IAS Sameer Bishnoi of Chhattisgarh

रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ के IAS समीर बिश्नोई समेत तीन को 25 रूपये प्रति टन रिश्वत (कमीशन) मामले में गिरफ्तार किया। वही समीर बिश्नोई के साथ सुनील अग्रवाल और सुर्यकांत तिवारी के अंकल लक्ष्मीकांत तिवारी की भी गिरफ्तारी हुई है।

IAS रानू साहू को पूछताछ के लिये पेश होने के लिये कहा गया –

विश्वसनीय सूत्र के द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ कारोबारियों को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का ईडी ने नोटिस दिया है।कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल, शराब कारोबारी प्रिंस भाटिया के ठिकानों पर जांच चलती रही। यहां से ईडी की टीम को मनी लांड्रिंग से जुड़े दस्तावेज मिले है।

कारोबारियों ने शैल कंपनी में निवेश दिखाकर करोड़ों रूपए की हेराफेरी की है। कोलकाता और ओडिशा की शैल कंपनी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच ईडी की टीम करेगी। गौरतलब है कि राज्य के खनिज विभाग ने जुलाई में कोयला कारोबार से जुड़ी कुछ कंपनियों में गड़बड़ी मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया था, जिसके आधार पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: