Home Trending Now CG BREAKING : शराब के नशे में धुत्त प्रेमी ने प्रेमिका को...

CG BREAKING : शराब के नशे में धुत्त प्रेमी ने प्रेमिका को पत्थर मारा, फिर हुआ ..

0

CG BREAKING: Drunk lover pelted stones at girlfriend, then happened ..

जशपुर। जशपुर नगर शराब के नशे में धुत्त प्रेमी ने पत्थर से हमला कर आपने प्रेमिका को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिलने पहुंचा प्रे​मी बातों ही बातों हुआ विवाद फिर पत्थर के टुकडे किया हामला प्रेमिका हो गई घायल।

प्रेमी गिरफ्तार –

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की देर रात को कुनकुरी के शासकीय बालक स्कुल के पास आरोपित अमृत किस्सपोट्टा अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

प्रेमी और प्रेमिका में बात चित के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी समय आरोपी अमृत ने घटना स्थल के आसपास पड़े हुए पत्थरो के टुकड़े से प्रेमिका को मारना शुरू कर दिया। हमले में युवती के सर में आई चोट से वह अचेत हो कर गिर गई।

इसके बाद भी आरोपी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाते रहा। घटना के समय आसपास मौजूद लोगो ने युवती को बचाया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुनकुरी पुलिस की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान नशे में धुत्त आरोपित ने पुलिस कर्मियों से हुज्जतबाजी भी की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version