CG BREAKING : संलग्नीकरण खत्म करने संयुक्त संचालक व CMHO को डायरेक्टर का कड़ा पत्र, मूल स्थापना में नहीं लौटने पर होगी सख्त कार्रवाई

CG BREAKING: Director’s strong letter to Joint Director and CMHO to end attachment, strict action will be taken for not returning to original establishment
रायपुर। स्वास्थ्य संचालक भीम सिंह ने संलग्नीकरण खत्म करने के लिए सभी संयुक्त संचालक और सीएमएचओ को कड़ा पत्र लिखा है। डायरेक्टर ने स्पष्ट किया है कि 25 अप्रैल तक अपने मूल स्थापना में नहीं लौटने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।