CG BREAKING : भर भराकर गिरा आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन , कार्यकर्ता और बच्चें मौजूद, खबर से हड़कंप

CG BREAKING: Dilapidated building of Anganwadi center collapsed, workers and children present, shocked by the news
कोरबा। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक आंगनबाड़ी केंद्र का जर्जर भवन भर भराकर गिर गया। जब भवन गिरा उस वक्त भवन में बच्चे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे में बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान बाल-बाल बची है।
मिली जानकारी के अनुसारम यह घटना कोरबा के वार्ड 32 के डिंगापुर आंगनबाड़ी केंद्र का है। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जब बच्चों को पढ़ा रही थी, तब अचानक से भवन गिर गया। गनीमत रही की भवन गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
इस घटना के बाद से अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूटा है। वार्ड पार्षद का कहना है कि, अधिकारीयों को कोई बार भवन के जर्जर होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया और आज यह हादसा हो गया।