Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिक्षकों के तबादले पर पाबंदी के बावजूद दिसंबर में धड़ाधड़ तबादले, आदेश जारी

CG BREAKING: Despite ban on transfer of teachers, rapid transfers took place in December, orders issued

रायपुर। दिसंबर महीने में शिक्षकों के तबादलों पर लगी पाबंदी के बावजूद धड़ाधड़ तबादले जारी किए गए हैं। 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को अलग-अलग आदेशों में 20 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले किए गए हैं।

हालांकि, शिक्षा विभाग ने समन्वय के अनुमोदन से इन तबादला आदेशों को जारी किया है, लेकिन अब यह मामला धीरे-धीरे सामने आ रहा है और शिक्षकों के तबादलों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

इन आदेशों में कई शिक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। ये तबादले आदेश तब जारी किए गए जब तबादलों पर पहले ही पाबंदी थी। इस पर शिक्षा विभाग और राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।

शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने इन आदेशों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे नियमों के खिलाफ बताया है।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: