CG BREAKING : अश्लील कार्यक्रम की अनुमति देने पर डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड

Date:

CG BREAKING: Deputy Collector suspended for allowing obscene programme

रायपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर में आयोजित कथित अश्लील नृत्य कार्यक्रम के मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। रायपुर संभाग आयुक्त ने डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम ने 5 से 10 जनवरी 2026 के बीच ग्राम उरमाल (थाना देवभोग, तहसील अमलीपदर, विकासखंड मैनपुर) में आयोजित ‘ऑपेरा (नृत्य-नाटक संगीत कार्यक्रम)’ की अनुमति दी थी। इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ।

आरोप है कि 9 जनवरी की रात स्वयं डिप्टी कलेक्टर कार्यक्रम में मौजूद थे, बावजूद इसके उन्होंने न तो कार्यक्रम रोका और न ही कोई कार्रवाई की। जांच में यह भी सामने आया कि कार्यक्रम की अनुमति नियमों के विपरीत दी गई थी और आवश्यक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

अपर कलेक्टर गरियाबंद की जांच रिपोर्ट में इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का गंभीर उल्लंघन माना गया। इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।

इन तथ्यों के आधार पर आयुक्त ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यालय निर्धारित किया गया है। इस दौरान वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र होंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related