Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ के खिलाफ डिमोशन की कार्रवाई

CG BREAKING: Demotion action against SDO of Forest Department

बिलासपुर। फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ केपी डिंडोरे को रोजगार गारंटी योजना में वित्तीय अनियमितता और कदाचार के चलते डिमोशन कर रेंजर बना दिया गया है। इसके साथ ही उनका वेतन भी रेंजरों के जूनियर स्केल पर निर्धारित किया जाएगा। विभागीय जांच में आरोप सिद्ध पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। डिंडोरे ने मामले में अपनी सफाई दी थी, लेकिन नए तथ्यों के बिना उनके खिलाफ सजा की सिफारिश की गई थी।

 

Share This: