CG BREAKING : IAS डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति रद्द करने की मांग, पूर्व विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

Date:

CG BREAKING: Demand to cancel contractual appointment of IAS DD Singh, former MLA writes letter to CM

रायपुर पालीतानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह केखिलाफ आवाज उठाई है। उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अधिकारी को एक्सटेंशन नहीं देते हुए संविदा नियुक्ति कोरद्द करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र में पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर कार्यरत डीडी सिंहको कांग्रेसी मानसिकता का अधिकारी बताया। कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा, उन्होंने पालीतानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे भाजपा को चुनाव में नुकसान हुआ।

उइके ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर अभी भी कांग्रेस परंपरा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनकाकहना था कि यह सब सामान्य प्रशासन विभाग में होता है, जो प्रशासनिक अमले का ट्रांसफर करता है, रिक्त पदों को भरता है, संविदानियुक्त करता है और एक्सटेशन जैसे मामले में मार्गदर्शन देता है।

पूर्व विधायक ने कहा कि डीडी सिंह की पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीएम सचिवालय में पदस्थ  सौम्या चौरसिया से काफी नवदीकीरही है। DD Singh, जो अभी स्वयं संविदा में हैं, एक बार फिर एक्सटेंशन लेने की कोशिश कर रहे हैं। Uike ने कहा कि अगर उपरोक्तअफसर का संविदा बढ़ा दिया जाता है, तो शासन की छवि कमजोर हो जाएगी और अफसरशाही में विवाद करने वाले अफसरों कीलॉबी फिर से सक्रिय हो जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related