Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मेडिकल अधिकारी की पत्नी की मिली लाश …

CG BREAKING: Dead body of medical officer’s wife found…

जगदलपुर। शहर से सटे करकापाल में बस्तर के बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) बीडी राय की पत्नी डॉ. अर्चना घोष की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, डॉ. अर्चना घोष अनुकूल देव वार्ड स्थित अपने घर में थीं। सुबह जब परिजनों ने उनके कमरे में जाकर देखा, तो उनका शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

हत्या या लूटपाट की आशंका –

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि डॉ. अर्चना की हत्या कर लूटपाट की गई है। बताया जा रहा है कि परिवार ने हाल ही में बड़े बेटे की शादी के लिए गहनों की खरीदारी की थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

पुलिस कर रही जांच –

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया है। मामले से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: