![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/08/98839420-A72F-4996-998B-0DD301AC2EEA-750x450.jpeg)
CG BREAKING: Court sent Devendra Yadav to jail
रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी–हिंसा मामले में नोटिस की तामीली नहीं करने पर बलौदाबाजार पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादवको गिरफ्तार किया है. भिलाई विधायक पर बलौदाबाजार में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है.
गिरफ़्तारी के बाद देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा हैं.