Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : घूसखोर तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया, ACB ने रिश्वत लेते दबोचा

CG BREAKING : Corrupt Tehsildar caught red handed, ACB nabbed him taking bribe

कोंडागांव। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंडागांव जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तहसीलदार पर नजूल भूमि के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश सिंह ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। शिकायत पर एसीबी ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया।

ACB ने तहसीलदार के पास से पूरी घूस की राशि बरामद की है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

Share This: