CG BREAKING : निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू निलंबित, छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा एक्शन

Date:

CG BREAKING: Corporation commissioner Nirmay Kumar Sah suspended, major action in Chhattisgarh administration

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नगर पालिक निगम, जगदलपुर के निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू (राप्रसे) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 3 मार्च 2025 को जारी आदेश में निलंबन का कारण “कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता” बताया गया है।

आदेश के अनुसार, निर्भय कुमार साहू पर आरोप है कि उन्होंने अमनपुर, रायपुर में प्रस्तावित इकॉनमिक कॉरिडोर के सड़क निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की। भू-अर्जन के दौरान निजी भूमि मालिकों को अवैध रूप से अधिक मुआवजा राशि का भुगतान किया गया, जिससे सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ। साथ ही, उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी उचित निगरानी नहीं रखी।

नियमों के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान निर्भय कुमार साहू का मुख्यालय कार्यालय आयुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राज्य शासन ने इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं, और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...