Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कोरोबारी अरविंद सिंह की ED कोर्ट में पेशी, लूँगी, गमछा सिर पर नहीं एक भी बाल .. जानिए वजह ..

CG BREAKING: Corobari Arvind Singh appeared in ED court, lungi, gamchha not a single hair on his head .. know the reason ..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले में सोमवार को हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार कर लिया है. थोड़ी देर पहले ही उसे कोर्ट में पेश किया गया. अरविंद सिंह उसी हालत में कोर्ट पहुंचा, जिस हालत में उसे भिलाई के मुक्तिधाम से ईडी ने हिरासत में लिया था.

अरविंद को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी के बीच की कड़ी बताया जा रहा है. इस मामले में पहले से गिरफ्तार त्रिपाठी, ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: