Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जशपुर में धर्मांतरण विवाद, भुईहर समाज के युवक का ईसाई रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार

CG BREAKING: Conversion controversy in Jashpur, youth of Bhuihar community cremated as per Christian customs.

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में धर्मांतरण का मामला गहराता जा रहा है। भुईहर समाज के युवक राजेंद्र चोराट की मौत के बाद ईसाई रीतियों से अंतिम संस्कार पर विवाद हुआ है। भाजपा की जांच टीम ने घटनास्थल पहुंचकर परिवार से मिलकर जानकारी ली है।

राजेंद्र चोराट की मौत प्राकृतिक आपदा से हुई थी, लेकिन उसका अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाज से किया गया, जिसका समाज के लोगों ने विरोध किया था ¹. भुईहर समाज ने आस्ता थाना में शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने 4 सदस्यीय जांच टीम गठित की है, जिसमें शिवरतन शर्मा, रेणुका सिंह, राधेश्याम राठिया और गोमती साय शामिल हैं। टीम ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है और मामले की जांच कर रही है।

राजेंद्र चोराट भुईहर समाज में जन्मा था, लेकिन उसने मतांतरित युवती से विवाह के बाद ईसाई धर्म अपना लिया था। उसके माता-पिता और परिवार के अन्य लोग भुईहर समाज की रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: