
CG BREAKING: Constable suspended for arriving on duty drunk, line attached
रायपुर. रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष कोसरिया को निलंबित कर दिया। आरोप है कि आरक्षक ड्यूटी पर नशे में पहुंचा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस संहिता और आचरण के उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि के दौरान संतोष कोसरिया लाइन अटैच रहकर अपनी सेवाएं देंगे। एसएसपी ने इस मामले को अनुशासनहीनता पर सख्त संदेश के तौर पर लिया।