
CG BREAKING: Congress shocked by the resignation of another leader..
भिलाई। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है और चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन पार्टी में असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी अब भी जारी हैं। इसी बीच भिलाई में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। किसान कांग्रेस के दुर्ग जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
राजेश चौधरी ने वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है और वैशालीनगर प्रत्याशी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। दरअसल, वैशाली नगर से कांग्रेस नेता राजेश चौधरी टिकट मांग रहे थे। पर पार्टी ने मुकेश चंद्राकर को वहां से प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद राजेश चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।