CG BREAKING: Congress MP missing! BJP’s taunt, poster released..
रायपुर। भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के कार्टून पोस्टर जारी कर निशाना साधा है, उन्हें “लापता” बताया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के सांसद छत्तीसगढ़ियों का हक मारने में लगे हैं।
कांग्रेस ने भी पलटवार किया है, कहा है कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रपंच रचती है। कांग्रेस के तीन सांसद छत्तीसगढ़ की आवाज उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार की नाक में दम किए हुए हैं।
छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद हैं लापता
जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे
किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें। pic.twitter.com/28zwED1OYP
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 3, 2024
