CG BREAKING : विधानसभा में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति पर कांग्रेस विधायक ने उठाया सवाल
CG BREAKING: Congress MLA raised questions on salary discrepancy of assistant teachers in the Assembly
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। इस दौरान प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री ने बतौर शिक्षा मंत्री भी कई सवालों के जवाब दिये। कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति का मुद्दा उठाया। कविता प्राण लहरे ने पूछा कि शिक्षा विभाग सहायक शिक्षकों के वेतनमान की विसंगति को लेकर क्या कदम उठा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग में कुल कितने सहायक शिक्षक पदस्थ हैं। शालावार पदस्थ शिक्षकों व खाली पदों की जानकारी दें। वहीं सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति को लेकर विभाग क्या कार्रवाई कर रहा है।
जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में कुल 804 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। कार्यरत अधिकारियों व कर्चमारियों के वेतन विसंगतियों के कारण वेतनमान में संशोधन करने के प्रस्तावों क परीक्षण कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश पर 9 जुलाई को विशेष सचिव शासन छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है। वेतन विसंगति के संदर्भ में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।