Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेंगी कांग्रेस नेत्रियां, गृहलक्ष्मी योजना की देगी जानकारी

CG BREAKING: Congress leaders will hold press conferences across the state on the last day of election campaign, will give information about Grihalakshmi scheme.

रायपुर। गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिवर्ष 15000 रू. देने के लिये गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा किया है।

रायपुर एवं भिलाई राधिका खेड़ा, बिलासपुर फूलोदेवी नेताम, महासमुंद डोमेश्वरी वर्मा, बलौदाबाजार वंदना राजपूत, दुर्ग हेमा देशमुख, धमतरी शिल्पा देवांगन, बेमेतरा नीता लोधी, मुंगेली विभा साहू, कोरबा ममता चंद्राकर, जशपुर आरती सिंह, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बूंद कुंवर, गरियाबंद सुनीता शर्मा, रायगढ़ मंजू सिंह, अंबिकापुर सीमा सोनी एवं मधु सिंग पत्रकारवार्ता लेंगे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: