CG BREAKING : चुनाव के बाद कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, पहले उनके साथ न्‍याय हो जाए – सीएम

Date:

CG BREAKING: Congress leaders are leaving the party after the elections, justice should be done to them first – CM

रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा है। सीएम साय ने कहा, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी। उसका कितना असर हुआ ये आप लोगों के सामने है। अब न्‍याय यात्रा निकाले हैं। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के जो उम्‍मीदवार थे, वे पार्टी छोड़ रहे हैं, पहले उन सभी के साथ न्‍याय हो जाए। मुख्‍यमंत्री साय ने बजट के सवाल पर कहा, इंतजार करिए बहुत अच्‍छा बजट होगा।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज छत्तीसगढ़ में प्रवेश –

मुख्‍यमंत्री साय आज सुबह दिल्‍ली से रायपुर लौटने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ये बातें कहीं। बतादें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर रही है। यह यात्रा ओडिशा से होते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा में रेंगारपाली चेक पोस्ट पहुंचेगी। यहां झंडा आदान-प्रदान होगा। पहले दिन रायगढ़ में कार्यक्रम आयोजित होगा। झंडा आदान-प्रदान होने के बाद नौ व 10 फरवरी को यात्रा में विराम रहेगा।

इसके बाद 11 फरवरी को रायगढ़ जिले के दर्रामुड़ा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के लिए यात्रा रवाना होगी। रायगढ़ जिले के सक्ती एवं कोरबा में पहले दिन यात्रा के बाद 12 फरवरी को पड़ाव कोरबा रहेगा। यहां सीतामढ़ी चौक से पदयात्रा की शुरूआत होगी। 13 फरवरी को यात्रा सरगुजा पहुंचेगी। यहां रामगढ़ से शुरुआत होगी, जो कि बलरामपुर के झिंगो में समाप्त होगी। 14 फरवरी को यात्रा के पांचवें दिन पुराने सर्किट हाउस से शुरू होकर रामानुजगंज में समापन होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...