CG BREAKING : कांग्रेस तो डूबती नैया, हारे हुए प्रत्याशी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे, नंदकुमार साय के इस्तीफे पर सीएम का कटाक्ष
CG BREAKING: Congress is sinking, defeated candidates are running away from Congress, CM’s sarcasm on Nandkumar Sai’s resignation.
रायपुर। वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. सीएम साय ने कहा, कांग्रेस तो डूबती नैया है. हारे हुए प्रत्याशी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं. साय जी हमसे वरिष्ठ हैं, हमारे मार्गदर्शक रहे हैं।
इतना ही नहीं बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह तो प्रदेश अध्यक्ष ही बता पाएंगे। दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से 30 अप्रैल को इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार यानी 1 मई को कांग्रेस की सदस्यता ली थी। नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का अध्यक्ष बनाया गया था।