CG BREAKING : कांग्रेस ने की 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखें लिस्ट

Date:

CG BREAKING: Congress appoints 11 new district presidents, see list

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 11 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नेआदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, राजनांदगांव में भागवत साहू, बस्तर में सुशील मौर्य और कवर्धा में होरी राम साहू कोजिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, सक्ति में त्रिलोक चंद जयसवाल, मनेन्द्रगढ़ में अशोक श्रीवास्तव, मोहलामानपुर में अनिल मानिकपुरी, कोरिया में प्रदीप गुप्ता, पेंड्रामरवाही में उत्तम वासुदेव, खैरागढ़ में गजेंद्र ठाकरे और नारायणपुर में रजनु नेताम को जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं।

देखिए सूची

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related