CG BREAKING : इन कांग्रेस विधायकों का टिकट कटना कंफर्म, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान, इन जिलों में मची खलबली

CG BREAKING: Confirmation of ticket cut of these Congress MLAs, Deputy CM gave a big statement, created panic in these districts
रायपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। कहा कि छत्तीसगढ़ में कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने संकेत दिया कि छत्तीसगढ़ के सभी 71 विधायकों को टिकट देना मुश्किल है। मेरे हिसाब से टिकट में कुछ चेंज होंगे, जिसका परफॉर्मेंस अच्छा उसका टिकट नहीं बदलना जाएगा। कहा कि-‘हमने सर्वे करवाया उसमें हम विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं’। सर्वे में सामने आया कि कौन मजबूत और कौन कमजोर है।
पिछली बार उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली थी। बोले कि- इस बार ‘जय वीरू’ नहीं, ‘काका बाबा’ की जोड़ी मैदान में रहेगी। वहीं एक खास अंगूठी पहनने पर टीएस सिंहदेव बोले कि अंगूठी पहनने के बाद छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बना हूं। बता दें कि टीएस सिंहदेव अपने नपे तुले राजनीतिक बयान के लिए जाने जाते हैं। उनके बयान से टिकट चाहने वाले सहित छत्तीसगढ़ की राजनीतिक में सियासी चर्चा गर्म हो सकती है।