CG BREAKING: Committee in-charge of cooperative society Jadamuda dismissed
महासमुंद। भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सहकारी समिति जाड़ामुडा के समिति प्रभारी उमेश भोई को बर्खास्त कर दिया गया है। मामला महासमुन्द जिले का है। आरोप है कि फर्जी रकबे पर धान खरीदी, किसानों के साथ धोखाधड़ी, समिति के खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत आयी थी। समिति प्रभारी के खिलाफ जब मामले की जांच की गयी, तो आरोप सही पाये गये, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।
जानकारी के मुताबिक सहकारिता विभाग जांच के बाद बर्खास्त किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में भी इसी तरह की गड़बड़ियों के बाद जिला सहकारी बैंक के 5 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं दो कर्मचारियों का डिमोशन कर दिया गया है। जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें करूणेश कुमार चंद्राकर अकलतरा के कनिष्ठ लिपिक, प्रवीण कुमार शर्मा कनिष्ठ लिपिक, वीरेंद्र कुमार आदित्य संस्था प्रबंधक, प्रकाश चंद्र लिपिक सह कंप्युटर आपरेटर और शशांक शास्त्री भृत्य को बर्खास्त कर दिया गया था