Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को जान का खतरा, कोर्ट से मांगी सुरक्षा, इसका लिया नाम …

Coal businessman Suryakant Tiwari in danger of life, sought protection from the court, took its name …

रायपुर। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने एडीजे अजय सिंह राजपूत की अदालत में सरेंडर किया था. अब कोर्ट ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर भेज दिया है. इस बीच सूर्यकांत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है. वहीं न्यायपालिका पर विश्वास जताया है. सूर्यकांत ने ये नहीं बताया कि किससे जान का खतरा है.

रमाकांत मिश्रा डिप्टी सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी आज सरेंडर कर रहे हैं , 12 दिन का रिमांड ईडी को दिया गया है, आगे पूछताछ की जाएगी. वहीं रमाकांत मिश्रा ने कहा कि ED से जान का किसी को ख़तरा नहीं है. सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट ने कहा था कि मेरे को जान का ख़तरा है.

कोर्ट ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड पर भेज दिया है. एडीजे अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई हुई. 12 दिन का ईडी को रिमांड दिया गया है. दरअसल, 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर ED ने छापेमारी की थी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी गई थी. ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर के घर छापेमारी हुई थी.

इसके साथ ही अजय नायडू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है.

बता दें कि बीते दिनों IAS अधिकारी समीर विश्नोई को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उनके साथ कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी जेल भेजा गया था. न्यायिक रिमांड की यह अवधि 10 नवम्बर को पूरी हो रही है. उस दिन तीनों आरोपियों को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: