RAIPUR TRAFFIC PLAN : राजधानी के बाजार क्षेत्रों को 4 भागों में गया बांटा, यह रास्ते होंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें नया रूट

Date:

CG BREAKING: CM’s return from Karnataka tour, big statement on ST-SC reservation of the country

रायपुर। आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर को 4 जोन में विभक्त कर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, सभी जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिसमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग एवं पॉइंट के कर्मचारियों द्वारा लगातार बाजार क्षेत्रों में उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाएंगे इसके अतिरिक्त आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरा एवं गूगल मैप से भी निरंतर निगरानी रखी जाएगी ताकि जाम लगने वाले प्वाइंटों पर त्वरित पहुंच कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाया जा सके।

बता दें कि दीपावली त्यौहार के दौरान शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों पर भारी संख्या में लोगों का खरीदारी करने आवागमन होता है इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव बना रहता है जिसे देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दिए निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जेपी बढ़ई एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के निर्देशन पर निम्नानुसार यातायात व्यवस्था बनाया गया।

शहर के बाजार क्षेत्रों को चार भागों में बाटा गया –

मालवीय रोड- गोल बाजार क्षेत्र,

पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र

तेलीबांधा बाजार क्षेत्र एवं

पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र

उक्त चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50- 50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो निरंतर बीट क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे। उक्त टीम में बीट अधिकारी, 05-05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, 02-02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी, एवं पॉइंट कर्मचारी तैनात रहेंगे जिनके द्वारा बाजार क्षेत्र मे नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों एवं नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातर कार्यवाही करेंगे साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्यवाही करेंगे।

बाजार में आने वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल –

शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजारपार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे

बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग में अपना वाहन पाक करेंगे।

जय स्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना महान पार करेंगे

पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सड़क के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंदी स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।

गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।

अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।

अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना महान पार्क करेंगे।

डायवर्सन व्यवस्था त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के सुविधा हेतु प्रमुख बाजार क्षेत्र गोल बाजार एवं मालवीय रोड में धनतेरस, नरक चतुर्दशी एवं दीपावली के दिन e-Auto, रिक्शा, ठेला- खोमचा एवं दो पहिया- चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा मार्ग में चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

बता दे कि इस त्योहारी सीजन यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गूगल मैप की सहायता से एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी लगातार प्रमुखबाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर सतत निगरानी किया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर यातायात पुलिस रायपुर त्वरित कार्यवाही कर सके और आमजन को चौक-चौराहा में लगे लाउड स्पीकर सिस्टम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर ट्राफ़िक जाम से बचाने एनाउन्समेंट किया जाएगा।

Google Map में सड़कों पर दिखने वाले रंगो के आधार पर ट्राफ़िक की स्थिति निम्नानुसार होती है –

अगर सड़क हरा रंग दिखाई दे रहा याने रोड क्लीयर है। रोड क्लीयर हो, तो नेविगेशन करने पर सड़क हरे की बजाय नीला दिखाई देता है।

अगर सड़क पीला रंग का दिखाई दे रहा मतलब ट्राफ़िक धीमी गति से चल रहा है।

अगर सड़क लाल रंग का दिखाई दे रहा मतलब ट्राफ़िक रुका हुआ है और हमें अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना चाहिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...