Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CM विष्णु देव साय ने PM मोदी को दी 23 साल के सार्वजनिक जीवन पर दी बधाई

CG BREAKING: CM Vishnu Dev Sai congratulated PM Modi on 23 years of public life.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके सार्वजनिक जीवन में 23 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई दी। साय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को संवारा और प्रधानमंत्री बनकर पूरे देश के हर वर्ग का विकास किया।

साय ने कहा, “मां भारती के लाल, 140 करोड़ भारतवासियों के सेवक, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में आज 23 वर्ष पूरे हुए।”

उन्होंने आगे कहा, “जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात राज्य को संवारा और प्रधानमंत्री बनने के बाद समूचे भारत के हर वर्ग का विकास किया, मां भारती के मान-सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाया।”

साय ने कहा कि मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन देशवासियों को सदैव मिलता रहेगा। उन्होंने कहा, “अनथक सेवा और समर्पण के 23 वर्ष पूरे करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”

इस अवसर पर साय ने अपने आप को भी मोदी के कुशल मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिलने पर सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि उनके कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के रूप में मुझे छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।”

birthday
Share This: