
CG BREAKING: CM leaves for Raj Bhavan to stake claim to form government
रायपुर। केंद्रीय पर्यवकक्षकों के साथ बैठक के बाद भाजपा विधायक दल ने विष्णुदेव साय को अपना नेता चुन लिया है। इस घोषणा के बाद विष्णुदेव साय राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।