CG BREAKING: CM Sai’s big statement on ACB- EOW raid, said as soon as he returned from Delhi – Big discussion took place in the meeting
रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। आने वाले लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीट जितने का लक्ष्य रखा गया है।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, एसीबी और ईओडब्ल्यू अपना काम कर रही है। जांच सतत करते रहते है।
कहां-कहां पड़ा छापा? –
ख़बरों के अनुसार, बिलासपुर के सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी और कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी में ACB- EOW ने तडके 5 बजे दबिश दी. बताया जा रहा है कि, 6 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनजर यह छापे मारी की गई है. शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है.
कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीमों पड़ताल कर रहीं है. इन सभी के नाम ईडी की चार्ज शीट में भी शामिल है. ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी. अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

