CG BREAKING : छालीवुड कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Date:

CG BREAKING: Chollywood artist and BJP leader Rajesh Awasthi passes away, breathed his last at the age of 42.

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए एक बड़ी क्षति हुई है। मशहूर छालीवुड कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का दिल का दौरा पड़ने से गरियाबंद में रविवार रात लगभग 11:30 बजे निधन हो गया। वे मात्र 42 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर महादेव घाट रायपुर में किया जाएगा।

फिल्म और राजनीति में अहम भूमिका –

राजेश अवस्थी अमलीपदर (गरियाबंद) के निवासी थे और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे। वे फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष रह चुके थे और बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से खास पहचान बनाई थी, वे ‘टूरा चाय वाला’, ‘मया 2’, ‘परशुराम’, ‘मया दे दे मया ले ले’, ‘मयारु बाबू’, ‘किरिया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों और एल्बम्स में अहम भूमिकाएं निभा चुके थे।

नेताओं और प्रशंसकों में शोक की लहर –

राजेश अवस्थी के निधन की खबर से बीजेपी कार्यकर्ताओं और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के कई नेताओं ने गहरा दु:ख जताया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, “आज हमने एक समर्पित कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ के गौरव को खो दिया। यह बीजेपी और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति मिले।”

राजेश अवस्थी की अचानक हुई इस निधन से छत्तीसगढ़ की कला और राजनीति जगत में गहरा शोक व्याप्त है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिका से वापस भारत लाई जाएंगी चोरी हुई शिव नटराज समेत तीन कांस्य मूर्तियां

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन स्थित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम...