
CG BREAKING: Chief Minister pays special attention to people’s convenience during public darshan
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में दूर–दराज से प्रदेश के सभी जिलों से आने वाले लोगों की सुविधा का विशेष ध्यानरखा जा रहा है। जनदर्शन में आए लोगों की सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं निर्देश दिए हैं। जिसके बाद आज जनदर्शन में पहुंचेलोगों के लिए सुविधाएं और बेहतर हुई हैं, मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश आसानी से , बिना परेशानी के हो रहा है। लोगों के लिए चाय–पानीएवं स्वल्पाहार का प्रबंध भी किया गया है।
जनदर्शन में आए दिव्यांगजनों की सुविधा के मद्देनजर उनके लिए बैट्री चालित ऑटो भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइलमेडिकल यूनिट तैनात कर आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।