CG BREAKING : IAS अफ़सरों को छत्तीसगढ़ सरकार ने सौंपा इन विभागों का अतिरिक्त प्रभार

CG BREAKING: Chhattisgarh government handed over additional charge of these departments to IAS officers
रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार अवनीश कुमार शरण, भा.प्र.से. (2009), संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
वही सुश्री दिव्या उमेश मिश्रा, भा.प्र.से. (2012), संचालक, महिला एवं बाल विकास तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, उद्योग विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म को केवल मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है।