Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कांग्रेस के बंद को समर्थन देने से किया इनकार

CG BREAKING: Chamber of Commerce and Industries refuses to support Congress bandh

रायपुर। कल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने समर्थन न देने का फैसला किया है। आज शाम हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि बंद का समर्थन करने में चेंबर असमर्थ हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष- महेश दरियानी, हीरा मखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री- लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, राकेश (जनक) वाधवानी, दिनेश पटेल, युवा चम्बर महामंत्री कांति पटेल आदि भी उपस्थित थे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: