अन्य समाचार

CG BREAKING : वायरल सूची पर केंद्रीय नेतृत्व ने बदलाव से किया इनकार, आज देर शाम जारी होगी BJP की दूसरी लिस्ट

CG BREAKING: Central leadership refuses to change the viral list, BJP’s second list will be released late today evening

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की सूची पूरी तरह बनकर तैयार हैं, यकीन मानिए ये वही सूची हैं जो कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। वायरल सूची का सिंधी समाज सहित कई समाज के लोगों ने व स्थानीय नेताओं की उपेक्षा होने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा हाईकमान ने सूची में संशोधन से इनकार कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र में भारी विरोध के बाद नामों में परिवर्तन पर विचार हुआ, परंतु इसके बदले दूसरा विकल्प कमजोर होने के कारण इस सूची को आज रात को फाइनल कर प्रकाशित करने की संभावना बढ़ गई है।

दरअसल, पिछले दिनों भाजपा की सूची सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। इसके बाद दिल्ली में प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में बताया गया कुछ विधानसभा के क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर ज्यादा विवाद है। वही स्थानीय नेताओं ने नाम बदलने की मांग की थी, जिसकी केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी दी गई, परंतु ऐसा हो ना सका। अब आज भाजपा देर शाम तक सूची जारी कर सकती हैं।

Share This: