CG BREAKING : महापौर उम्मीदवार पूजा विधानी का जाति प्रमाण पत्र विवाद पहुंचा हाईकोर्ट

Date:

CG BREAKING: Caste certificate dispute of mayor candidate Pooja Vidhani reaches High Court

बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महापौर पद की उम्मीदवार एल पदमजा ऊर्फ पूजा विधानी के ओबीसी जाति प्रमाण पत्र का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महापौर पद के प्रत्याशी आकाश मौर्य ने हाईकोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन किया, जिसे रजिस्ट्री द्वारा पंजीकृत कर लिया गया है।

याचिकाकर्ता आकाश मौर्य ने आरोप लगाया है कि पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज उन्हें आरओ (रिवेन्यू ऑफिस) से नहीं दिए गए हैं, जिसके बाद यह याचिका दायर की गई। मामले में अर्जेंट हियरिंग की अपील की गई है, और सुनवाई मंगलवार को हो सकती है।

गौरतलब है कि पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने इसे आंध्रप्रदेश का जाति प्रमाण पत्र बताते हुए इसे छत्तीसगढ़ में मान्य नहीं माना था, हालांकि निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया था। पूजा विधानी ने अपनी ओर से 1995 में जारी ओबीसी जाति प्रमाण पत्र को वैध बताया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...