Home chhattisagrh CG BREAKING: CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई...

CG BREAKING: CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई गोली, मचा हड़कंप

0

CG BREAKING: कोरबा। जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर पर रायफल से गोलियां दाग दीं। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक चली गोलियों से इलाके में दहशत फैल गई और बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार जवान का नाम टेसराम बिंझवार बताया जा रहा है, जो कि एतमनगर में बांगा बटालियन में पदस्थ है। मिंझवार का उसकी पत्नी से तलाक हो गया है, जिसके बाद से उसका पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। आज वह अपने ससुराल गया हुआ था तभी किसी बात को लेकर मिंझवार का उनसे विवाद हुआ और उसने तैश में आकर अपनी साली मदालसा बिंझवार और चाचा ससुर राजेश बिंझवार पर गोलियां दाग दीं। इस हमले में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जवान को पुलिस ने तुरंत नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना की जड़ पारिवारिक तनाव और विवाद से जुड़ी है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच की जा रही है।

परिजनों ने अस्पताल के बाहर मृतकों का शव रखकर किया चक्का जाम

इस बीच मृतकों के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर मृतकों का शव रखकर चक्का जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपी जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए। चक्का जाम से अस्पताल के पास वाहनों की भीड़ लग गई है।

गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की अहम बैठक में शामिल होने के लिए कोरबा पहुंचने वाले हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर वह ड्यूटी पर तैनात था और अपने ससुराल उमेंदीभाठा पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है, लेकिन वारदात ने सभी को चौंका दिया है।

 

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल, CM साय ने दी जानकारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version