Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CAF जवान शहीद, बीजापुर में IED ब्लास्ट

CG BREAKING: CAF jawan martyred, IED blast in Bijapur

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में सर्चिंग में निकले सीएफएफ का एक जवान शहीद हो गया। घटना मिरतुर थानाक्षेत्र की है। मृतक जवान का नाम प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव 19 बटालियन कंपनी बीजापुर था।

जानकारी के मुताबिक, मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिंग के लिए निकली थी। इसदौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्चिंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बमकी चपेट में एक जवान गया और जोरदार धमाका हुआ।

इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। इस घटना के बाद मौके पर सर्चिंग की जा रही है।

Share This: