CG BREAKING : अचानक बिगड़ी कैबिनेट मंत्री रूद्र गुरु की तबीयत, एयर लिफ्ट कर भेजा गया हैदराबाद

CG BREAKING: Cabinet Minister Rudra Guru’s health suddenly worsened, airlifted and sent to Hyderabad
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद भेजा किया गया है। शनिवार को मंत्री गुरु रुद्रकुमार स्टेट प्लेन से मंत्री हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं। इससे पूर्व उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रूद्र कुमार गुरु का इलाज सप्ताहभर से रायपुर में ही चल रहा था। खून में इंफेक्शन की शिकायत को लेकर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आगे बेहतर इलाज के लिए मंत्री दोपहर 12 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरु रुद्रकुमार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार से टेलीफोन पर चर्चा का उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं।