Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 3 साल पहले हुए अपहरण के बाद फिर चर्चा में कारोबारी प्रवीण सोमानी, अब मिली ऐसी धमकी, पुलिस अलर्ट

CG BREAKING: Businessman Pravin Somani in discussion again after kidnapping 3 years ago, now received such threats, police alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 साल पहले हुए बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। मामले में कारोबारी प्रवीण सोमानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी उन्हें कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए दी गई है। मामले में कारोबारी ने पंडरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

8 जनवरी साल 2020 को लोहा कारोबारी प्रवीण सोमानी का सिलतरा के पास से अपहरण किया गया था। अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता उन्हें उत्तर प्रदेश ले गए थे। अपहरण का आरोप कुख्यात बदमाश पप्पू चौधरी की गैंग पर लगा था। कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। मामले में पुलिस ने गैंग के एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस अपहरणकांड का मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी एक और कारोबारी के अपहरण के मामले गुजरात जेल में बंद है।

इस मामले की सुनवाई रायपुर कोर्ट में चल रही है। जिसमें प्रवीण सोमानी की गवाही होना है। पंडरी थाना में दर्ज शिकायत के मुताबिक कारोबारी के फोन पर 24 जनवरी की सुबह 9ः30 बजे उसके मोबाइल पर पप्पू चौधरी ने फोन कर धमकी दी। जिसमें उसने कहा कि गवाही के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं होना। नहीं तो जान से खत्म कर देंगे, जिसके बाद सोमानी ने पंडरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी चौधरी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

 

 

 

 

 

Share This: